जट से हल हो जाएंगी कई समस्याएं, अगर इन 10 जादुई नुस्खों को आज़मा लिया जाए!


हमारी दौड़ती-भागती जीवन में कई पल ऐसे आते हैं, जब हमें आराम की ज़रूरत होती है। हमारा दिमाग हम से आराम करने को कहता है, लेकिन शरीर की थकान न तो आराम करने देती है और न ही काम। ऐसे समय में कुछ नुस्खे आपको थकान और शारीरिक समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।

तो क्या हैं वो जादुई नुस्खे और कैसे करें इसका इस्तेमाल, इसे जानने के लिए ज़रा ध्यान से पढ़ें इन नुस्खों को -


1. अगर रात को नींद नहीं आती, तो अपनी पलकें एक मिनट तक ज़ोर-ज़ोर से झपकाए। कुछ देर में ही नींद आ जाएगी।


2. सुबह उठ कर अगर आपको रात की बात याद नहीं रहती, तो उस बात को रात में सोने से पहले दोहराएँ। आपको सुबह वो बात जरूर याद रहेगी।


3. गर्म पानी से नहाने के बाद, थोड़ा सा ठंडा पानी शरीर पर डालने से शरीर कई तरह की बीमारियों से दूर रहता है।


4. एक अध्ययन के अनुसार, हमारा दाहिना (right) कान बातों और शब्दो को बेहतर सुन सकता है, जबकि बाएँ कान से संगीत बेहतर सुना जा सकता है।


5. अगर आपको कभी तेज़ पेशाब लगी हो और आस-पास टॉइलेट न हो, तो सेक्स के बारे मे सोचिए। इससे कुछ देर तक पेशाब लगनी बंद हो जाएगी।


6. चक्कर आना नही रुक रहा, तो बिस्तर पर लेट कर एक पैर जमीन पर रखिए। इससे दिमाग खुद को स्थिर कर लेगा और चक्कर आने बंद हो जाएंगे।


7. अगर माइग्रेन का दर्द नही जा रहा, तो अपने हाथों को बर्फ के ठंडे पानी मे डालिए, दर्द काफी हद तक खत्म हो जाएगा।


8. मच्छर के काटने के जगह पर खुजली हो रही है, तो उस जगह डियो (Dio) लगा दीजिये। खुजली तुरंत बंद हो जाएगी।



9. बे-वक़्त अगर नींद आ रही है, तो अपनी साँसो को थाम लें, जब तक आप उसे रोक सकते है (ज्यादा देर तक न रोके)। फिर सांस छोड़ दे। नींद गायब हो जाएगी।


10. अगर आपकी हंसी नही रुक रही है तो खुद को ज़ोर से चूँटी भरिए। आप हँसना बंद कर देंगे।


क्यों हैं न ये जादुई नुस्खे काम के। तो जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने परिवार और दोस्तों को भी इन नुस्खों के बारे में बताएं.

Comments

  1. Very nice Post
    https://www.suvichar.org/chanakya-niti-in-hindi/

    ReplyDelete

Post a Comment