अक्सर हमने जादू-टोने के नाम पर तांत्रिको को दहकते अंगारो पर नंगे पाँव चलते देखा है। लेकिन यही काम जब बिहार के मुंगेर जिले की एसपी ‘नीथू कमल’ ने कर दिखाया तो लोग बिलकुल चौंक गए। नीथू कमल के साथ अन्य अधिकारियों ने व कई लोग भी आग पर चले, जो जादू टोनो मे कतई विश्वास नही रखते थे।
यह पूरा मामला मुंगेर जिले के भटगाव मे ‘अंध विश्वास के खिलाफ जागरूकता’ के लिए आयोजित कार्यक्रम का है। एसपी नीथू कमल ने तांत्रिको द्वारा फैलाये जा रहे अंधविश्वास से पर्दा उठाने के लिए, लोगो को दहकते अंगारो पर नंगे पैर चलने की ट्रिक भी बताई।
दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हुए एसपी नीथू कमल ने लोगों को इस बात का सबूत दिया कि जादू-टोना सब सिर्फ अंधविश्वास है।
उन्होंने बताया कि तांत्रिक भी ऐसे ही करते है की पहले पैरों को पानी से गीला कर लेते है फिर उसके बाद अंगारों पर तेजी से गुजरते है इसलिए पैर नहीं जलते।
‘अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था जिसमें जादू-टोना से जुड़े ट्रिक्स दिखाकर लोगों का अंधविश्वास और भ्रम दूर करने की कोशिश की गई। इस कार्यक्रम में ‘अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति’ के सदस्य ‘हरिभाऊ पाथेड़े’ ने स्कूली बच्चों को कई जादू दिखाए, ताकि ये बच्चे भविष्य मे इन अंधविश्वासों के फेरे मे नही पड़े और जागरूक हो सके। उन्होंने ‘पानी से दीया जलाकर’ बताया कि गुनिया, तांत्रिक इस तरह के चमत्कार दिखा कर लोगो को किस तरह से भ्रमित करते हैं। पाथेड़े ने कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ एक विज्ञान है। कार्यक्रम में बच्चों ने उनसे कई सवाल पूछे जिनका उन्हें जवाब भी दिया गया।
इस कार्यक्रम मे इनके अलावा एक अन्य एक्टिविस्ट डॉ प्रकाश धोटे भी मौजूद थे, जिन्होने कहा कि ‘जब भी किसी ढोंगी से सामना हो तो उनसे अपने पैकेट में रखे नोट का नंबर पूछें, वह कभी नहीं बता पाएगा’। उन्होंने कहा कि जैसे - कपूर को हाथ में जलाना, त्रिशूल से जीभ को छेदना, गिलास से गंगाजल निकालना आदि सारे चमत्कार विज्ञान पर आधारित हैं।
हरिभाऊ ने कहा कि भूत प्रेत कुछ नहीं होता। दरअसल, इसका भ्रम पैदा कर ढोंगी लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं।
Comments
Post a Comment