आए दिन शहरो मे कोई न कोई ऐसी घटनाए होती रहती है जिससे मानवता शर्मसार होती है। इसके साथ ही कुछ घटनाए तो ऐसी भी होती है जो दिल दहला देती है। हाल ही में हुई एक घटना में आश्चर्यजनक खुलासा हुआ है, जिससे पूरा घटना क्रम ही बदलता नजर आ रहा है।

गगन पेशे से एक कम्प्युटर इंजीनियर थे। वे पिता शिवप्रसाद, शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की, लिंबोदी कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।
मृतक गगन की पत्नी प्रियंका।

इनकी शादी पिछले साल ही भोपाल निवासी एक साफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी।
मौत को 18 दिन हो गए!

तकरीबन 18 दिन पहले यानि 28 अगस्त 2016 को अचानक ही तबियत बिगड़ने से गगन की मौत हो गयी।
इसके बाद परिजनों ने गगन की मृत्यु के बाद हिन्दू रीति रिवाज से क्रिया कर्म किया।

परिजनो ने जहर खाने की आशंका के मद्देनजर उनका पोस्ट मार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आर्इ है। परिजन गगन के क्रिया कर्म में लगे हुए थे।

गगन की मौत के 12 वे दिन अस्थि-विसर्जन के दौरान उनके पिता को गगन के सामान में एक किताब से उसकी पत्नी द्वारा लिखा एक पत्र मिला। इस पत्र के खुलासे ने सबको आश्चर्य में डाल दिया।
यह है खत का पहला पन्ना।

इस पत्र में गगन की पत्नी ने कबूल किया की पूर्व मे उनके अपने बॉस के साथ संबंध थे। इसके साथ ही यह भी बात कबूली है कि उसने अपने पति के सामने ही इस राज़ का खुलासा किया था। गगन ने आनन-फानन मे पत्नी के घरवालों को यह बात बता दी और उसे मायके भेज दिया।
यह है खत का दूसरा पन्ना।
गगन की पत्नी ने उससे वादा की वो सब कुछ भूलाना चाहती है और वापस लौटना चाहती है तो गगन उसकी गलती को माफ करते हुए उसे फिर से घर ले आया। लेकिन उसकी पत्नी के चाल-चलन फिर से पहले जैसे हो गए। अब उसके घर वाले भी उससे सम्बन्ध तोड़ चुके हैं। अंत में वह एक बार फिर से अपने पति से माफ़ी की गुहार लगा रही है।

इस पत्र के खुलासे के बाद गगन के परिजन सदमे में हैं। परिजनों को अब आत्महत्या नहीं हत्या की आशंका लग रही है है। इस कबूलनामे के सामने आते ही मृतक के पिता ने छत्रीबाग थाने पहुँचकर पुलिस को वो खत सुपुर्द कर दिया और पोलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।

वही पुलिस ने भी मामले मे आये नए मोड के बाद, नए सिरे से जाँच करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment